Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड की नई स्लिम बुलेट यानी कि इंटरसेप्टर 650 के क्रोम वर्जन (ग्लिटर एंड डस्ट) की डिलीवरी शुरू हो गई है। 16 फरवरी को इसका पहला मॉडल कर्नाटक के बेंगलुरू में दिया गया, जबकि दूसरी बाइक दिल्ली में 17 फरवरी को डिलीवर हुई। नई दिल्ली में इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत तकरीबन तीन लाख 12 हजार रुपए है, जो कि स्टैंडर्ड वेरियंट से लगभग 21 हजार रुपए महंगी है। इंटरसेप्टर ग्लिटर एंड डस्ट की राजधानी में एक्स-शो रूम कीमत दो लाख 70 हजार रुपए है।

कंपनी ने टि्वन्स सीरीज के अंतर्गत पिछले साल 650 सीसी की दो नई बाइक्स (इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी) भारतीय बाजार में पेश की थीं, जो कि हाल के दशकों में एन्फील्ड की पहली टि्वन-सिलेंडर वाली मोटरसाइकिलें हैं। बता दें कि ये बाइक्स तीन वर्जन्स में आती हैं- स्टैंडर्ड, डुअल टोन और क्रोम, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम क्रमशः ढाई लाख, दो लाख 57 हजार और दो लाख 70 हजार रुपए है।

इस ‘बुलेट’ में लगा है 650 सीसी का इंजन, जानें टेस्ट राइड बुक करने का तरीका

टि्वन्स 650 की बुकिंग्स अक्टूबर 2018 में शुरू हुई थीं। अभी भी इन बाइक्स को 5000 हजार रुपए के टोकन मनी के साथ बुक कराया जा सकता है। हालांकि, गाड़ी की डिलीवरी के लिए लगभग तीन महीने का इंतजार करना पड़ता है। इंटरसेप्टर और कॉन्टीनेंटल जीटी 650 में 648 सीसी का काउंटर बैलेंस्ड पैरेलल-टि्वन सिलेंडर इंजन है, जो 7250 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5250 आरपीएम पर 52 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

रफ्तार ही नहीं, बल्कि और भी खासियतें हैं बुलेट ट्रेन में

इस बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स हैं, जबकि पीछे टि्वन शॉक अब्जॉबर्स हैं। वहीं, दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। कंपनी के ये दोनों ही मॉडल चेन्नई स्थित ओरगदम प्लांट में तैयार किए जा रहे हैं। इंटरसेप्टर में सुरक्षा के लिहाज से एबीएस स्टैंडर्ड भी दिया गया है।

Royal Enfield की Jawa को चुनौती- और मेहनत करो