Royal Enfield Upcoming New Hunter & Thunderbird: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield घरेलू बाजार में अपनी एक नई बाइक को लांच करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी की एक नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बिल्कुल ही नया लुक और डिजाइन इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि, शायद ये कंपनी नई Thunderbird बाइक हो सकती है या फिर नया मॉडल Hunter! हालांकि अभी इस बारे में अभी पुष्टी नहीं हो सकी है कि इस बाइक का नाम क्या है?
दरअसल, टेस्टिंग के दौरान ये बाइक पूरी तरह से कवर की गई थी। जिसके चलते इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। यदि इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसकी हेडलाइट काफी हद तक कंपनी के मौजूदा मॉडल Thunderbird से मेल खाती है। इस बाइक में कंपनी ने V-शेप एलॉय व्हील, राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए फॉर्क यूनिट्स, और पिछले हिस्से में शॉक ऑर्ब्जवर के साथ इंजन पर ब्लैक फीनिश केसिंग की गई है।
ये बाइक नए डबल क्रेडल फ्रेम पर बेस्ड हो सकती है, जिसका प्रयोग कंपनी ने अपने नए Classic 350 में किया था। कंपनी ने इस बाइक को थोड़ा लोअर और स्लीकर लुक दिया है, सीटिंग पोजिशन काफी नीचे है। इसके अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को देखकर यह भी अंदाजा लागाया जा रहा है कि ये कंपनी की नई 250cc की बाइक हो सकती है।
इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वो नई कम इंजन क्षमता वाली स्लीम बाइक को बाजार में ला सकती है। कंपनी ने ऐसा कॉलेज जाने वाले युवाओं को महिलाओं को ध्यान में रखकर कहा था। अब जैसा इस बाइक का डिजाइन है उस तर्ज पर ये भी माना जा रहा है कि ये वही बाइक हो सकती है। बता दें कि, बीते दिनों कंपनी ने अपने नए मॉडल के लिए Hunter का रजिस्ट्रेशन करवाया था। फिलहाल, अभी इसके बारे में पूरी तस्दीक से कुछ कहना मुश्किल है, हमें इस बाइक से जुड़ी और भी जानकारी सामने आने का इंतजार करना होगा।

