टू व्हीलर के एडवेंचर बाइक सेगमेंट में देश की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी एडवेंचर बाइक हिमालयन का एक हल्का वर्जन लॉन्च करने वाली है।
कंपनी इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन को 450 सीसी इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारने वाली है जिसे 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 देखने लुक और डिजाइन में मौजूद हिमालयन की तरह ही होगी लेकिन इंजन के मामले में ये ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट साबित होने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 450 सीसी का इंजन देने वाली है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा।
यह इंजन 40 बीएचपी की पावर और जनरेट करेगा लेकिन कंपनी की तरफ से इसके पीक टॉर्क के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है और इसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 411 सीसी का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित इंजन है।
यह इंजन 24.3 बीएचपी की पावर और 32 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसे मौजूदा हिमालयन के मुकाबले काफी हल्के वजन का बनाने वाली है ताकि राइडर को ज्यादा आरामदायक राइड का अनुभव मिल सके।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
इस बाइक के वजन को हल्का करने के लिए कंपनी इसमें ट्रैनिस फ्रेम का इस्तेमाल करेगी जिसके बाद ये बाइक मौजूदा बाइक से काफी हल्की हो जाएगी।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दे सकती है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है।
बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के बजाय यूएसडी फोर्क दिए जाने की ख़बर है। इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो जानकारों के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को 2.50 से 2.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।
घरेलू मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला अपने सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक केटीएम 390 एडवेंचर और बीएमडब्लू जी 310 जीएस से होना तय माना जा रहा है।