रॉयल एनफील्ड ने अपने दीवानों के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपनी एक्सेसरीज पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने इस सेल को “एंड ऑफ सीजन सेल” नाम दिया है। रॉयल एनफील्ड की तरफ से आकांक्षा ने बताया कि कंपनी की तरफ से एक्सेसरीज की फुल रेंज पर 40 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अभी यह डिस्काउंट केवल डीलसशिप पर ही दिया जा रहा है। वहीं 18 जनवरी से इसे ऑनलाइन भी दिया जाएगा। यह ऑफर 15 जनवरी से लेकर 1 मार्च 2019 तक चलेगा। कंपनी भारत में मौजूद अपनी 800 डीलरशिप पर यह ऑफर दे रही है। यह डिस्काउंट आईवियर, दस्ताने, हैडगियर, हेलमेट, डेनिम्स, प्रॉटेक्टिव ट्राउजर, जैकेट, टीशर्ट, शर्ट, शूज, स्वैटर, स्वैटशर्ट, अर्बन ट्राउजर, टी-शर्ट, बैग, सैडल बैग, बाइक कवर, बूट कवर, रैन जैकेट औऱ रैन सूट पर दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड को नियमों के मुताबिक अपनी सभी बाइक्स में अप्रैल 2019 से पहले एबीएस फीचर देना पड़ेगा। भारत सरकार के नए सुरक्षा अध्यादेश के मुताबिक, 125 cc या इससे ज्यादा के इंजन वाले सभी टू-व्हीलर्स का अप्रैल 2019 से ABS सिस्टम वाला होना जरूरी है। वहीं 125 cc से कम के इंजन वाले टू-व्हीलर्स में CBS यानी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम होना अनिवार्य किया गया है। रॉयल एनफील्ड के पास 125सीसी से कम की कोई बाइक नहीं है। तो कंपनी को अपनी सभी बाइक्स में यह फीचर देना होगा। हालांकि कंपनी ने इसके लिए तैयार है। कंपनी ने अपने कई पुराने मॉडल्स को एबीएस के साथ लॉन्च कर दिया है। अब केवल 350, 350 ES और स्टैंडर्ड क्लासिक 350 के ABS वर्जन लॉन्च होने के लिए बाकी हैं।
Royal Enfield ने Royal Enfield Bullet 500 को हाल ही में ABS के साथ लॉन्च किया था। रॉयल एनफील्ड का 2019 में यह पहला लॉन्च था। रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 की कीमत 1.86 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम) है। ABS के अलावा नई बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये बाइक स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे टाइगर-आई लैम्प्स, क्लासिक राउंड हेडलैम्प्स और सिंगल-पीस सीट के साथ ही है। साथ ही अब दोनों व्हील्स डिस्क ब्रेक्स और डुअल चैनल ABS के साथ मौजूद होंगे। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

