Royal Enfield Classic 500 Limited Edition: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने अपने 500cc की बाइक्स के प्रोडक्शन को बंद करने की घोषणा की है। अब कंपनी Classic 500, Bullet 500 और Thunderbird 500 जैसे मॉडलों का प्रोडक्शन नहीं करेगी। अपने सेग्मेंट में कंपनी की ये बाइक्स खासी मशहूर रही हैं, लेकिन अब इनकी बिक्री भी आगामी 1 अप्रैल से बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा कंपनी इन बाइक्स को ट्रिब्यूट देने के लिए Classic 500 का ब्लैक लिमिटेड एडिशन लांच करेगी।
जानकारी के अनुसार कंपनी नए Classic 500 के लिमिटेड एडिशन को आगामी 10 फरवरी को पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरु कर दी है, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। बता दें कि, ये नया लिमिटेड एडिशन 500 सीरीज की आखिरी बाइक होगी। इसमें कंपनी सिंगल सिलिंडर युक्त, लांग स्ट्रोक इंजन का प्रयोग कर रही है।
इस नई लिमिटेड एडिशन की बाइक को खास बनाने के लिए हर बाइक का एक अलग सीरियल नंबर होगा। इसके अलावा इस बाइक को डुअल टोन पेंट से सजाया गया है। बता दें कि, मौजूदा Classic 500 को कंपनी ने साल 2008 में घरेलु बाजार में लांच किया था। हालांकि कंपनी ने इस बाइक को कभी अपडेट नहीं किया, बावजूद इसके ये बाइक लंबे समय तक ग्राहकों की पसंद बनी रही।
क्यों बंद हो रही है 500cc की बाइक्स: आगामी 1 अप्रैल से सरकार के निर्देशानुसार देश में केवल BS6 इंजन वाले वाहनों की ही बिक्री की अनुमति होगी। वहीं कंपनी इस बाइक को नए मानक के इंजन के अनुसार अपडेट नहीं कर रही है। क्योंकि नए अपडेट के बाद बाइक की कीमत में इजाफा होगा और पहले से ही 500cc की बाइक्स की बिक्री काफी कम हो चुकी है, यही कारण है कि कंपनी ने इन बाइक्स की बिक्री को बंद करने का फैसला किया है।
तो यदि आप भी Royal Enfield के 500cc की की बाइक की सवारी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए आखिरी मौका है। क्योंकि इसके 31 मार्च के बाद इन बाइक्स की बिक्री हमेशा के लिए रोक दी जाएगी। इसके अलावा आप आप नई आने वाली बाइक Classic 500 के लिमिटेड एडिशन को भी खरीद सकते हैं। इसके लिए भी आपके पास महज मार्च तक का ही समय होगा, क्योंकि इसमें भी कंपनी BS4 इंजन का ही प्रयोग कर रही है।

