Royal Enfield Classic 350 VS Jawa Perak: भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिसमें Royal Enfield की Classic 350 और Jawa Perak सीधे तौर पर एकदूसरे के प्रतिद्वंदी हैं। जहां एक तरफ Jawa Perak की कीमत 1.94 लाख रुपये तय की गई है वहीं Classic 350 की शुरुआती कीमत महज 1.65 लाख रुपये है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने प्राइस सेग्मेंट में इन दोनों बाइक्स में कौन-सी बाइक खरीदना क बेहतर विकल्प है:

इंजन: Classic 350 में कंपनी ने 346cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है,जो 19.8bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही जावा पेराक में कंपनी ने 334 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 30 bhp की पावर और 31 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ये कंपनी की पहली बाइक है जिसमें BS6 इंजन का प्रयोग किया गया है।

पॉवर: परफॉर्मेंस बाइक्स में लोग सबसे ज्यादा ध्यान बाइक की पावर आउटपुट पर देते हैं। जैसा की हमने बताया कि Perak का इंजन 30PS की पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरी ओर बीएस6 Classic 350 का पावर आउटपुट इसकी तुलना में काफी कम है। इसका इंजन महज 19.8PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तो ऐसे में कहा जा सकता है कि ड्राइविंग के दौरान पिकअप के मामले में भी पेराक एक बेहतर है।

फीचर्स: जावा पेराक को कंपनी ने खास रेट्रो लुक दिया है, सिंगल सीट और बॉबर लुक वाली ये बाइक युवाओं को आकर्षित करेगी। इसमें हाइलोजन हेडलाइट, डिजिटल ऑडोमीटर, हैंडल बार में लगा हुए साइड मिरर और ब्लैक आउट थीम से सजा व्हील प्रयोग किया गया है। वहीं Classic 350 में कंपनी ने वैकल्पिक तौर पर डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया है। वहीं Perak में कंपनी ने डुअल चैनल ABS को बतौर स्टैंडर्ड शामिल है। इसके अलावा Perak का वजन महज 179 किलोग्राम है जबकि Classic 350 का वजन 194 किलोग्राम है।