Royal Enfield मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूल करने के लिए लगातार कुछ नया कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Royal Enfield Bullet 350 मॉडल को किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपनी Royal Enfield Classic 350 का कम कीमत वाला वेरिएंट Royal Enfield Classic 350 S लॉन्च किया है। कंपनी की सेल लगातार गिरती जा रही है। Royal Enfield Classic 350 की बात करें तो यह लुक और पावर के मामले में शानदार और दमदार है। अब Royal Enfield Classic 350 S की बात करते हैं।
Royal Enfield Classic 350 S के इंजन और व्हील्स को ब्लैक कलर थीम के साथ दिया गया है। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया है ताकि इसकी कीमत को कम किया जा सके। इसके अलावा इसके फ्यूल टैंक पर भी सिंपल लोगो दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें दिया गया 4 स्ट्रोक इंजन एयर कूल्ड है। यह ट्यूनस्पार्क इंजन 346CC का ही हो जो कि Classic 350 में दिया गया है। यह इंजन 19.8 bHP की पावर जेनरेट करता है। इसका टॉर्क 28 न्यूटन मीटर का है। इसमें 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें कंपनी ने सिंगल चैनल वाला एबीएस दिया गया है।
Royal Enfield: आपकी बुलेट की ये शानदार एक्सेसरीज 675 रुपए से शुरू होती है, जानिए क्या-कितने रुपए का

आप इसे खरीदना चाहते हैं तो पर्ल ब्लैक और मर्करी सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं। Classic 350 S को अभी तमिलनाडु और केरल में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत Royal Enfield Classic 350 से 9,000 रुपए कम है। इसकी कीमत 1.45 लाख रुपए है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.54 लाख रुपए है। यह कीमत चैन्नई में एक्सशोरूम हैं।