Royal Enfield Classic 350 Price: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield घरेलू बाजार में अपने व्हीकल लाइन के प्राइस को अपडेट कर रही है। कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 और Himalayan की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में 1,837 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। जो कि सभी रंगों और वैरिएंट्स पर लागू होंगे।

कीमत बढ़ने के बाद नई Royal Enfield Classic 350 के सिंगल चैनल ABS वैरिएंट के लिए अब आपको 1.61 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं डुअल चैनल ABS वैरिएंट की कीमत 1.69 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावां Himalayan बाइक की कीमत अब बढ़कर 1.91 लाख रुपये से लेकर 1.96 लाख रुपये के बीच हो गई है। यहां पर दी गईं सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

अगर इस बाइक की तुलना असके BS4 मॉडल से करें तो Classic 350 बीएस 4 मॉडल के मुकाबले 16,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कंपनी ने इन बाइक्स में कीमत बढ़ोत्तरी के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में 346cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इस बाइक का कुल वजन 192 किलोग्राम है। जहां तक फीचर्स की बात है तो कंपनी ने इस बाइक में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क दिया है, इसके अलावां अगले पहिए में 19 इंच का व्हील और पिछले हिस्से में 18 इंच का व्हील दिया गया है। खास रेट्रोल लुक के साथ कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक पर थाई पैड्स भी दिए हैं। इसके अलावां इसमें दिए गएं खास ट्वीन सीट्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं।