देश की प्रमुख क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक हंटर क्लासिक 350 को लॉन्च करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही कंपनी की दूसरी नई बाइक हंटर 350 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
जिसको देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इन दोनों बाइकों को एक साथ लॉन्च करेगी। इसके साथ ये रिपोर्ट भी है कि ये हंटर 350 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होने वाली है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को देखने में साफ पता लगता है कि कंपनी इस बाइक को मौजूदा बाइकों से अलग हटकर डिजाइन दे रही है जिसको एक मॉर्डन और रेट्रो स्टाइल को मिलाकर तैयार बनाया गया है।
स्पॉट की गई बाइक के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें सर्कुलर डिजाइन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया है जिसकी झलक हेडलैंप्स, टर्न सिग्नल, मिरर और टेल लैंप पर आसानी से देखी जा सकती है।
टू-व्हीलर सेक्टर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEWALE की रिपोर्ट के मुताबिक, ये Hunter 350 बाइक कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती बाइक होने वाली है। इसके साथ ही ये बाइक कंपनी की पहली ऐसी बाइक भी होगी जिसकी कम हाइट वाली सीट के साथ वजन भी काफी कम होगा।
बात करें इस बाइक के इंजन और पावर के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक में 349 सीसी का इंजन देने वाली है जो सिंगल सिलेंडर के साथ होगा। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ कंपनी 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स देगी। (ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
रॉयल एनफील्ड हंटर को लेकर जो एक और बड़ी जानकारी सामने आई है वो ये कि इस बाइक में कंपनी ट्रिपर नेविगेशन दे सकती है। जिसको अभी तक सिर्फ मेटेओर 350 में दिया गया है।
ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम में एक अगल डिस्पले दिया जाता है जो आपकी डेस्टिनेशन के लिए लिए नेविगेशन का इस्तेमाल करते वक्त आपको डायरेक्शन दिखाता है। इस ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम में आप रॉयल एनफील्ड की ऐप के साथ साथ गूगल मैप का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
बाइक की लॉन्च या कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक इसी महीने कंपनी इन दोनों बाइकों को लॉन्च करने वाली है।