Royal Enfield की बाइक्स को मॉडिफाई करने का चलन काफी पुराना है, खासकर युवा रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में तेज आवाज करने के वाले साइलेंसर का प्रयोग करते हैं। लेकिन बीते देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त हो गई है।हाल ही में हरियाणा पुलिस ने एक ऐसे ही युवक का चालान काटा है, जिसने अपनी बाइक में तेज आवाज करने वाला साइलेंसर लगा रखा था।

जानकारी के अनुसार ये मामला हरियाणा के गोहाना का है, जहां पर ट्रैफिक पुलिस ने Royal Enfield बाइक चालक का 32,500 रुपये का चालान काटा है। पुलिस का कहना था कि, उक्त युवक ने अपनी बाइक में तेज आवाज करने वाला एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर लगाया हुआ था। जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के मानकों के अनुरूप नहीं है।

दरअसल, पुलिस ने इस युवक को बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए देखा इस दौरान चालक अपनी बाइक से तेज आवाजें भी निकाल रहा था। पुलिस ने उक्त युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दूसरे चेक पोस्ट को इस बात की जानकारी दी और युवक को रोका जा सका।

कार टॉक में छपी रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने उक्त युवक के कई अलग अलग मामलों में चालान काटे हैं। जिस वक्त युवक को रोका गया उस समय उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर, पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पेपर सहित कोई भी दस्तावेज नहीं थें। इसके अलावा उक्त युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था और उसने बाइक में तेज आवाज वाला एग्जॉस्ट भी लगाया हुआ था। इन सभी मामलों में पुलिस ने युवक का चालान काटा है।

आप भी रहें सतर्क: यदि आप भी Royal Enfield की बाइक चलाते हैं और आपको भी मॉडिफिकेशन का शौक है तो सतर्क हो जाएं। आप बाजार में मिलने वाले ऐसे तेज आवाज वाले एग्जॉस्ट के बजाय कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले अलग अलग डिजाइन के एग्जॉस्ट में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। अब कंपनी 16 अलग डिजाइन में एग्जॉस्ट को बतौर एक्सेसरीज बेच रही है। ये साइलेंसर RTO द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और कंपनी इसके साथ वारंटी भी दे रही है।

वीडियो साभार: Living India News