Royal Enfield Sales July 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसने ऑटो सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित किया है। देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की बिक्री में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी द्वारा जारी किए गए बिक्री रिपोर्ट के अनुसार बीते जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 26 प्रतिशत की गिरावट आई है।
रिपोर्ट के अनुसार बीते जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 40,334 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 54,185 यूनिट्स थी। घरेलू बाजार में भी कंपनी की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में घरेलू बाजार में कुल 37,925 वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 49,182 यूनिट्स थी। पिछले साल के मुकाबले यह 23 प्रतिशत कम रहा है।
घरेलू बाजार के साथ ही कंपनी का एक्सपोर्ट व्यापार भी प्रभावित हुआ है। कंपनी ने बीते जुलाई महीने में 52 प्रतिशत कम वाहनों का निर्यात किया है। बीते जुलाई महीने में कंपनी ने कुल 2,409 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 5,003 यूनिट्स था। यूनाइटेड किंग्डम में कंपनी की इंटरसेप्टर 650 तेजी से लोकप्रिय हो रही है और यह मिडलबेट सेग्मेंट में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक बनकर उभरी है।
हाल ही में Royal Enfield ने भारतीय बाजार में अपनी Bullet और Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है। नई बुलेट की कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये के बीच है। जबकि क्लॉसिक 350 की कीमत 1.57 लाख रुपये से लेकर 1.81 लाख रुपये के बीच है। यह सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई है।