Royal Enfield Bullet 350X Price: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने घरेलु बाजार में बीते कल अपनी नई और सबसे किफाती बाइक Bullet 350X को लांच किया है। जिसकी शुरुआती कीमत महज 1.12 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली गई है। इस नई बाइक के बाजार में आने के साथ ही रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को मेंटेन करना भी तकरीबन 40 प्रतिशत तक सस्ता हो गया है।

Royal Enfield के बाइक्स के रेंज की बात करें तो Bullet, Classic और Thunderbird इन सभी बाइक्स की मेंटेनेंस बहुत ही सस्ती हो गई हैं। रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक सर्विस सेंटर अब बाइक्स के सर्विसिंग के लिए नई तकनीक और प्रॉसेस का प्रयोग करेंगी। जो कि बाइक्स में इंजन आयल बदलने के अंतराल में भी भारी बदलाव करेंगे।

मौजूदा समय में इन बाइक्स को 3,000 किलोमीटर या फिर 3 महीने में बाइक के इंजन आयल को बदला जाता है। लेकिन अब कंपनी साधारण इंजन आयल के बजाय सिं​थेटिक इंजन आयल का प्रयोग करेगी। जिससे आपको 6 महीने या 5,000 किलोमीटर के बाद इंजन आयल को बदलने की जरूरत होगी। जो कि इस बाइक की सर्विस कॉस्ट को 40 प्रतिशत तक कम कर देगी।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इसके अलावा दूसरी सर्विसिंग के दौरान 12 महीने या 10,000 किलोमीटर के बाद इंजन आयल को बदलना होगा। इस नई तकनीक और प्रॉसेस के चलते इंजन आयल बदलने की प्रक्रिया में 5,000 किलोमीटर और 6 महीने का अंतर देखने को मिलेगा। जो कि ग्राहकों के पैसे की भारी बचत करेंगे। ये प्रक्रिया यूनिट कंट्रक्शन इंजन वाली सभी मोटरसाइकिल के साथ की जाएगी।