Royal Enfield Sales in September 2019: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने घरेलु बाजार में हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X को लांच किया था। जिसकी कीमत महज 1.12 लाख रुपये तय की गई थी। कंपनी ने इस बुलेट रेंज की इस किफायती बाइक को इस लिए पेश किया था ताकि बिक्री के आंकडों में कुछ सुधार किए जा सकें। लेकिन मंदी के इस दौर में कंपनी की सम्पूर्ण बाइक रेंज जैसे फेल हो गई हैं। नतीजा ये रहा है कि सितंबर महीने में कंपनी की घरेलु बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए सेल्स रिपोर्ट के अनुसार इस साल बीते सितंबर महीने में कंपनी की घरेलु बिक्री महज 54,858 यूनिट्स रहीं। जो कि बीते साल 2018 में सितंबर महीने में 70,065 यूनिट्स थी। वहीं पिछले महीने अगस्त में भी कंपनी की घरेलु बिक्री में 28 प्रतिशत की गिरावट आई थी और कंपनी ने बीते अगस्त महीने में महज 48,752 यूनिट्स की बिक्री की थी।
इस साल की शुरुआत से ही Royal Enfield की घरेलु बिक्री में गिरावट देखी जा रही है। इस साल के जुलाई महीने में कंपनी की घरेलु बिक्री में 27 प्रतिशत की गिरावट रही और कंपनी ने पिछले साल 2018 के जुलाई महीने के मुकाबले महज 49,182 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं जून महीने में पिछले साल के इसी महीने के महीने के मुकाबले बिक्री में 55,082 यूनिट्स के साथ 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
लगातार बिक्री में आ रही गिरावट के चलते कंपनी ने बाजार में अपने वाहनों के सस्ते वैरिएंट को पेश करने की योजना बनाई थी। बीते महीने कंपनी ने बाजार में Bullet 350X के अलावा Classic 350S को भी पेश किया था। इसके अलावा कंपनी अपनी मशहूर क्रूजर मॉडल Thunderbird 350 के सस्ते वैरिएंट को भी पेश करने वाली है।
निर्यात बाजार बढ़ा: भले ही Royal Enfield की रफ्तार घरेलु बाजार में धीमीं पड़ गई हो, लेकिन निर्यात बाजार में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते सितंबर महीने में 191 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 4,642 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है। जो कि कंपनी ने पिछले साल 2018 के सितंबर महीने में महज 1,597 यूनिट्स का निर्यात किया था।
कंपनी की घरेलु की घरेलु और निर्यात बाजार को मिलाकर बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते सितंबर महीने में कंपनी ने घरेलु बाजार और निर्यात बाजार मिलाकर कुल 59,500 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं पिछले साल के इसी महीने में कंपनी की सकल बिक्री 71,662 यूनिट्स थी।
त्योहारी मौसम से उम्मीद: अब कंपनी को आगामी त्योहारी मौसम से उम्मीद है। कंपनी ने बाजार में कम कीमत की दो बाइक्स Bullet 350X, जिसकी कीमत 1.12 लाख रुपये और Classic 350S जिसकी कीमत 1.45 लाख रुपये है, को पेश कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस दिवाली पर लोग इन बाइक्स की खरीद करेंगे। बता दें कि ये बाइक्स अपने सामान्य मॉडल के मुकाबले 9 से 10 हजार रुपये सस्ती हैं।