Royal Enfield ABS Updated New Price List: रॉयल एनफील्ड ने अपनी पूरी बाइक रेंज को ABS से लैस कर दिया है। सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से देश में 125 सीसी तक की क्षमता वाले वाहनों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और उससे उपर की इंजन क्षमता वाले वाहनों एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है। जिसके बाद सभी वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों को अपडेट करते हुए उनके नए वर्जन को बाजार में उतारा है।
इसी क्रम में रॉयल एनफील्ड ने अपने बुलेट, क्लॉसिक, थंडरबर्ड और हिमालयन सीरीज को भी ABS से अपडेट किया है। बाइक्स में इस नए ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किए जाने के बाद इनकी कीमत में भी इजाफा हो गया है। इसके अलावा नए ABS ब्रेकिंग सिस्टम से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं।
नए ब्रेकिंग सिस्टम के इस्तेमाल के बाद रॉयल इनफील्ड के एंट्री लेवल बुलेट की शुरूआती कीमत 1.21 लाख रुपये हो गई है। वहीं Thunderbird 500X की कीमत 2.14 लाख रुपये हो गई है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई Royal Enfield Trials 350 और 500 को लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक में पहले से ही एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है।
हालांकि कंपनी ने केवल Royal Enfield Bullet 350 और 350 ES में सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है। इसके अलावा अन्य सभी बाइक्स में डुअल चैनल एबीएस का प्रयोग किया गया है। इस नए ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किए जाने के बाद रॉयल एनफील्ड के बाइक रेंज की कीमत में 14,00 रुपये से लेकर 11,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
रॉयल एनफील्ड के बाइक्स रेंज की नई कीमत:
बुलेट 350 ABS 1.21 लाख रुपये
बुलेट 350 ES ABS 1.35 लाख रुपये
बुलेट 500 ABS 1.88 लाख रुपये
क्लॉसिक 350 ABS 1.53 लाख रुपये
क्लॉसिक 500 ABS 2.04 लाख रुपये
क्लॉसिक 500 क्रोम ABS 2.12 लाख रुपये
थंडरबर्ड 350 ABS 1.56 लाख रुपये
थंडरबर्ड 350 X ABS 1.63 लाख रुपये
थंडरबर्ड 500 ABS 2.06 लाख रुपये
थंडरबर्ड 500 X ABS 2.14 लाख रुपये
हिमालयन ABS 1.80 लाख रुपये
हिमालयन स्लीट ABS 1.82 लाख रुपये