Royal Enfield Interceptor & Continental GT: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield हैवी सीसी की बाइक्स के लिए मशहूर रही है। कंपनी ने बीते साल 2018 के नवंबर महीने में घरेलू बाजार में अपनी Interceptor और GT को लांच किया था। 650cc की क्षमता की इन बाइक्स ने बाजार में आते ही खासी सुर्खियां भी बटोरी हैं। ताजा आंकडों के अनुसार इन बाइक्स को वित्तीय वर्ष 2020 में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है।

जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी ने कुल 20,188 यूनिट्स Interceptor और GT की बिक्री की है जो कि उसके पिछले वित्तीय वर्ष 2019 के मुकाबले काफी ज्यादा है। वर्ष 2019 के दौरान कंपनी ने इन बाइक्स के महज 5,168 यूनिट्स की ही बिक्री दर्ज की थी। जहां Interceptor 650 को कंपनी ने एक रोडस्टर के तौर पर लांच किया था वहीं Continental GT को बतौर कैफै रेसर पेश किया गया था।

प्रीमियम रेंज के बाइक लवर्स को यह दोनों बाइक्स खासी पसंद हैं। इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 648 cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन सिलिंडर इंजन का प्रयोग किया है। इस इंजन का निर्माण यूके की कंपनी हैरिस परफॉर्मेंस ने किया है। इसके अलावा इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को भी शामिल किया गया है, जो कि इसके माइलेज और परफार्मेंस दोनों को बेहतर बनाती है। यह इंजन 47Bhp की दमदार पावर और 52NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसके अलावा इन बाइक्स में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही स्लीप एसिस्ट क्लच दिया है। जो कि बाइक राइडिंग के एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं। Royal Enfield ने इन दोनों बाइक्स में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का भी बखूबी प्रयोग किया है, जो कि तेज रफ्तार के दौरान संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।

भारतीय बाजार में Interceptor 650 की कीमत 2.64 लाख रुपये और Continental GT 650 की कीमत 2.80 लाख रुपये तय की गई है। यह दोनों कीमतें एक्स शोरूम मुंबई के अनुसार हैं। हाल ही में कंपनी ने इन बाइक्स को नए BS6 इंजन से अपडेट कर बाजार में लांच किया है, जिसके बाद BS4 मॉडल की तुलना में इनकी कीमत में तकरीबन 9,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला था।