Royal Enfield : भारत में लॉकडाउन के बीच अब वाहनों की ब्रिकी धीरे-धीरे बढ़ रही है। हाल ही में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने मई के सेल्स आंकड़े जारी किए हैं।  जिसमें ब्रिकी की गति में इजाफा देखने को मिला है। हालांकि कार की बजाय दोपहिया वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। देश की प्रमुख परफॉर्मेस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने मई 2020 का अपना कुल बिक्री डेटा जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक कंपनी मई में कुल 18,429 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है। बता दें, ब्रिकी का यह आंकड़ा पिछले वर्ष मई की तुलना में 69 प्रतिशत कम है, रिपोर्ट के मुताबिक बीते वर्ष मई में कंपनी ने 60,211 इकाइयां सेल की थी।

इसके साथ ही कंपनी ने मई 2019 के दौरान निर्यात की गई 2,160 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल 684 इकाइयों का निर्यात किया है। यानी दोनों घरेलू और निर्यात संख्याओं को मिलाकर रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने कुल 19,113 यूनिट्स की बिक्री की। जो पिछले साल इसी महीने के दौरान 62,371 यूनिट थी। देशभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी कंपनियां बीते 40 दिन से बंद थी। जिसका असर साफ ब्रिकी पर दिखाई दे रहा है।

बता दें, रॉयल एनफील्ड भारत में लंबे समय से राज कर रही है। कंपनी ने अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को घरेलू और वैश्विक बाजार में लॉन्च कर एक नए सेगमेंट की शुरुआत की थी, जिसे देखते हुए कंपनी आने वाले समय में 650cc मोटरसाइकिल की रेंज में विस्तार कर सकती है। वहीं Royal Enfield भी अपने वाहनों की खरीद पर स्पेशल रिवार्ड प्रोग्राम और लोअर डाउन पेमेंट का विकल्प दे रही है।

इसके तहत आप महज 15,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर अपनी नई दमदार Bullet को फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावा Classic 350 मॉडल के लिए आपको 20,000 रुपये की राशि डाउन पेमेंट देनी होगी। कंपनी पहले 3 महीनों के लिए रिड्यूस EMI स्कीम भी दे रही है, जिसमें आपको कम से कम मासिक किस्त का भी लाभ मिलेगा।