Rishabh Pant Accident: दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर कार भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को प्लास्टिक सर्जरी के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। ये हादसा इतना भीषण था कि पंत जिस कार में सवाल थे वो कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई और कड़ी मशक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया गया था।

Rishabh Pant Accident की क्या हो सकती है वजह

ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे को लेकर कई रिपोर्ट्स आई है जिसमें किसी में घने कोहरे की बात कही जा रही है तो किसी में पंत को नींद की झपकी लगने की बात दर्ज है। लेकिन इस हादसे की  सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे की वजह ओवर स्पीडिंग भी हो सकती है।

Rishabh Pant Accident CCTV Footage

सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ पंत की कार तेजी से आती है और रेलिंग से टकराने के बाद पलट जाती है। सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंत कार को तय स्पीड से ज्यादा पर चला रहे थे। जहां एक्सीडेंट हुआ वो मोड संकरा है जिसमें गाड़ी कंट्रोल में नहीं रही और टकरा गई । हालांकि हादसे का आधिकारिक कारण अभी सामने नहीं आया है।

Over Speed के लिए कट चुके हैं दो चालान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तेज रफ्तार में कार चलाने के लिए जाने जाते हैं और इस आदत के चलते उनके दो चालान कट चुके हैं। पहला चालान उत्तर प्रदेश में तो दूसरा चालान दिल्ली में कट चुका है।

दिल्ली में उनका चालान फरवरी 2022 में कटा था जब वो अपनी Mercedes Benz GLC को  तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ा रहे थे और उनकी कार रेड लाइट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इसके लिए पंत को  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 2 हजार रुपये का चालान भेजा गया था जो 11 महीने बाद भी भरा नहीं गया है।

Rishabh Pant चला रहे थे Mercedes Benz GLC

हादसे के वक्त ऋषभ पंत जिस कार को चला रहे थे वो मर्सिडीज बेंज जीएलसी है जो एक प्रीमियम एसयूवी है। यह एसयूवी अपने डिजाइन और फीचर्स के अलावा अपनी तेज रफ्तार के लिए भी पसंद की जाती है।

Mercedes Benz GLC Speed

मर्सिडीज बेंज जीएलसी की टॉप स्पीड की बात करें तो यह एसयूवी 215 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसके अलावा 7.9 सेकंड में ये एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार भी हासिल कर लेती है।

Mercedes Benz GLC Price

मर्सिडीज बेंज जीएलसी की कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 66.90  लाख रुपये तक जाती है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम) हैं।

Mercedes Benz GLC Engine and Transmission

कंपनी ने इस एसयूवी में दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा इंजन 2.0 लीटर टर्बो डीजल है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा है। डीजल वेरिएंट के साथ कंपनी ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प देती है।