Revolt Motor ने एक बार फिर से देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लांच की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब तक कंपनी इस बाइक को 22 जुलाई को लांच करने वाली थी, लेकिन ऐसी खबरे आ रही हैं कि अब Revolt RV400 को कंपनी इस महीने के अंत तक लांच कर सकती है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है और इसके लिए आपको महज 1,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।
इस बाइक को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं। बता दें कि, Revolt Motor की शुरुआत मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के कोफाउंड राहुल शर्मा ने की है। इस बाइक को कंपनी ने पहली बार 18 जून 2019 को देश के सामने पेश किया था, और इस बाइक के फीचर्स और तकनीक के बारे में जानकारी साझा की थी।
इस बाइक में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि इसे बेहतर बनाते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग सेट, इनवर्टेड फोर्क्स अपफ्रंट और फ्रंट डिस्क ब्रेक को शामिल किया गया है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरियों को बाहर से आयात किया गया है जबकि इसके बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और ईसीयू को रेवोल्ट इंटेलीकोर्प द्वारा स्वयं बनाया गया है।
Revolt RV400 सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस बाइक में कंपनी 4G सिम कार्ड का भी प्रयोग कर रही है। जिससे ये बाइक हर वक्त आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहेगी। आप इस बाइक के लिए अपने स्मॉर्टफोन को बतौर रिमोट भी प्रयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट दिया है। अब तक आपने किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल में एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर को नहीं देखा होगा। लेकिन ये फीचर आपको इस बाइक में मिलेगा। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप बाइक के एग्जॉस्ट साउंड को अपने स्मार्टफोन से बदल भी सकेंगे।