भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। आगामी 18 जून को देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच किया जाएगा। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने इस कंपनी की शुरुआत की है।
गुरुग्राम बेस्ड Revolt Motors पहली बार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट में उतर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने इस बाइक का एक टीजर वीडियो भी जारी किया था। जिसमें इस बाइक की पहली झलक दिखी थी। सामान्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में एग्जॉस्ट सिस्टम नहीं लगाया जाता है क्योंकि इसमें ईंधन नहीं जलता है।
लेकिन इस मोटरसाइकिल में आर्टिफीशियल एग्जॉस्ट का प्रयोग किया जाएगा, जो कि कृत्रिम साउंड उत्पन्न करेगा। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बाइक का साउंड हर रोज एक जैसा ही रहेगा। इसके अलावा इस बाइक के साथ आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन भी मिलेगा। जिसकी मदद से आप बाइक के साउंड नॉट को भी बदल सकेंगे और मनचाहा साउंड चुन सकेंगे।
इस बाइक से उत्पन्न होने वाला साउंड बाइक की स्पीड और मोटर पर पड़ने वाले प्रेसर पर निर्भर करेगा। जैसा कि सामान्य मोटरसाइकिलों में देखने को मिलता है। ये देश की पहली LTE कनेक्टेड बाइक होगी, इसमें इनबिल्ट 4G सिम कार्ड का प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक को हर वक्त इंटरनेट से कनेक्टेड रखेगा।
इस बाइक में प्रयोग किया गया बैटरी पैक कंपनी ने विदेश से आयात किया है। वहीं इसके इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट को यहीं अपने देश में तैयार किया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये मोटरसाइकिल 156 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। इसमें बैटरी स्वैपिंग की भी सुविधा मिलती है।