Renault Zoe: देश में देर से ही सही लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों ने लोगों को ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है। हुंडई, एमजी और टाटा मोटर्स जैसे वाहन निर्माताओं ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च भी कर दिया है। वहीं 5 फरवरी से शुरू होने वाले 2020 ऑटो एक्सपो में कई दिग्गज कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करने जा रही हैं। जिसमें रेनो की इलेक्ट्रिक कार Zoe EV को भी पेश किया जाएगा।

Renault Zoe को सबसे पहले 2012 में जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। और बाद में उसी वर्ष पेरिस मोटर शो में इसे लॉन्च किया गया। तब से लेकर अब तक Renault लगातार Zoe EV को ग्लोबल मार्केट में अपडेट देता रहा है। हालांकि भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली Zoe EV प्रीमियम हैचबैक कारों से कुछ बड़ी होगी।

ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रेनो भारत में Zoe की टेस्टिंग कर रही है। जिसे भारतीय सड़क और मौसम के हिसाब से तैयार कर इसकी ड्राइविंग रेंज को टेस्ट किया जा रहा है। वर्तमान में अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी पैक के आसपास ही Zoe को तैयार किया गया है। वहीं अंदाजन इस कार में 41kWh की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो करीब 300 से 350 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

रेनो इलेक्ट्रिक Zoe में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दी जाएंगी। Zoe के अंतर्राष्ट्रीय वेरिएंट में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं, जिनमें भारत में लॉन्च के बाद बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही Zoe के कैबिन में 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

हालांकि कीमत में बारें में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक Renault Zoe की भारत में कीमत 14 से 16 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।