भारत के ऑटो सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है जिसमें लोग अब छोटी कारों के बजाय बड़ी कारों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जिसमें प्रमुख हैं 7 सीटर कार। इसकी एक बड़ी और प्रमुख वजह है इस सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते इन कारों की बड़ी रेंज और किफायती दाम।

इन दोनों कारणों के चलते अब व्यक्ति 10 लाख के बजट में छोटी कार खरीदने के बजाय पूरे परिवार का ध्यान रखते हुए इन 7 सीटर कारों को खरीदने पर जोर दे रहे हैं। ताकि पूरा परिवार एक साथ यात्रा कर सके।

अगर आप भी अपने बड़े परिवार के लिए एक 7 सीटर कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं उससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की उन दो कारों के बारे में जो 7 सीटर होने के बाद भी आपको कम से कम बजट में मिल सकती है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं डैटसन की गो प्लस और रेनॉल्ट ट्राइबर के बारे में। इसमें हम आपको बताएंगे की कौन सी कार है कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बेस्ट। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं आपके बजट में फिट होने वाली बेस्ट 7 सीटर कार की पूरी डिटेल।  (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Renault Triber: रेनॉल्ट की ट्राइबर कंपनी की सबसे सस्ती कारों में से एक है जिसको कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 7 व्यक्तियों के बैठने का भरपूर स्पेस है।

कंपनी ने इस कार में 3 सिलेंडर वाला 1.03 लीटर का 999 सीसी इंजन दिया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.2 से 20.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.82 लाख रुपये हो जाती है।

Datsun GO Plus: डैटसन की ये कार भारत में मौजूदा 7 सीटर कारों में सबसे सस्ती कारों में गिनी जाती है। कंपेनी ने इसको 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

डैटसन गो प्लस में कंपनी ने 3 सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का 1198 सीसी का इंजन दिया है जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार 18.57 से 19.02 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.99 लाख रुपये हो जाती है।