भारत के कार सेक्टर में जिस सेगमेंट का विस्तार देखने को मिला है वो है 7 सीटर MPV सेगमेंट। जिसमें हाल ही में कई कार लॉन्च होने के बाद ये इस सेगमेंट में एक लंबी रेंज मौजूद है।

अगर आपका परिवार बड़ा है या खरीदना चाहते हैं एक 7 सीटर कार लेकिन कम बजट के अंदर। तो यहां जान सकेंगे उन दो कारों की पूरी डिटेल जो प्रीमियम फीचर्स के साथ बहुत कम बजट में आती है।

इसमें हमने चुना है रेनॉल्ट की ट्राइबर और डैटसन की गो प्लस कार। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।

Datsun Go Plus: डैटसन गो प्लस अपनी कंपनी के साथ देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। जिसको फीचर्स और इसकी कीमत के लिए खासा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसको पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

कंपनी ने इस कार में दिया है तीन सिलेंडर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन। यह एक 1198 सीसी का इंजन है जो 68 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट, जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरूआती कीमत 4.25 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.99 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)  

Renault Triber: रेनॉल्ट ट्राइबर अपनी कंपनी की सबसे सस्ती एमपीवी कार है। जिसको कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।

कार में 999 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 1.0 लीटर क्षमता वाला इंजन है। जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।

ट्राइबर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.2 से लेकर 20.0 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 7.95 लाख रुपये हो जाती है।