Cheapest Cars Under Rs. 5 Lakh: हर कोई चाहता है कि वो एक अदद कार का मालिक हो, लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बजट के चलते लोग अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में देश की 5 ऐसी सस्ती कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा ये कारें लो मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज भी देती हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में —
Renault Kwid: फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनो ने हाल ही में अपनी मशहूर हैचबैक कार Kwid को अपडेट कर बाजार में फिर से लांच किया है। इस कार की कीमत 2.84 लाख रुपये से लेकर 4.84 लाख रुपये तक है। यह 5 वेरिएंट्स (Standard, RXE, RXL, RXT, Climber) में बाजार में उपलब्ध है। Kwid में आपको दो इंजन विकल्प मिलते है, एक 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन है जो 68PS पॉवर 91Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं दूसरे मॉडल में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो 54PS पॉवर 72Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। सामान्य तौर पर ये कार 22.7 किमी प्रतिलीटर की बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Maruti Suzuki Alto: यह कार पहले Alto 800 के नाम से मशहूर थी, मगर अब Maruti Suzuki ने इसे अपडेट करते हुए नए रूप में उतारा है। ये कार पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि, 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.14 लाख रुपये तक है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 22.05 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देता है। वहीं इसका CNG वैरिएंट 30 किमी प्रतिकिलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है।
Maruti Suzuki WagonR: मारुति की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक वैगनआर भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। इसे भी कंपनी ने हाल ही में अपडेट किया है। इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर और 1.2 लीटर की क्षमता का दो अलग इंजन प्रयोग किया है। जो कि क्रमशः 68PS की और 83PS की पावर जेनरेट करता है। WagonR आपको 22.5 किमी प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 4.34 लाख रुपये से लेकर 5.91 लाख रुपये तक है।
Renault Triber: कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी 7 सीटर एमपीवी Triber को पेश किया है। बाजार में ये एमपीवी कुल चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ वैरिएंट्स शामिल हैं। इस एमपीवी में कंपनी ने 1.0 की लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो 72PS की पॉवर और 96Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। फिलहाल ये केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है लेकिन कंपनी जल्द ही इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट को भी लांच करने वाली है। इसकी कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये तक है।
Tata Tiago: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन हैचबैक कारों में से एक टिएगो कंपनी की सबसे सस्ती कार है। ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल संस्करण में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो 85PS की पॉवर और 114Nm का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.05 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो 70PS की पॉवर और 140Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इस पेट्रोल वैरिएंट 23.8 किमी और डीजल वैरिएंट 27.2 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देते हैं। इसकी कीमत 4.39 लाख रुपये से लेकर 6.76 लाख रुपये तक है।