दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनो अपने ग्राहकों के लिए खास मौका लेकर आई है। इस बार कंपनी अपनी प्रमुख एसयूवी रेनो डस्टर, कैप्चर, लॉजी और क्विड जैसी कारों पर 2 लाख रुपये तक का बम्पर डिस्काउंट दे रही है। तो आइये जानते हैं कि किन कारों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट —
Renault Lodgy: कंपनी अपनी एमपीवी लॉजी के खरीद पर भारी डिस्काउंट दे रही है। रेनो लॉजी के लोअर वैरिएंट STD, RXE की खरीद पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। वहीं इसके Stepway वैरिएंट पर 5,000 रुपये का कार्पोरेट बोनस और 1 रुपये में एक साल का इंश्योरेंस मिल रहा है।
Renault Duster: रेनो की लोकप्रिय एसयूवी डस्टर की खरीद पर भी कंपनी बढ़िया ऑफर दे रही है। रेनो डस्टर के डीजल वैरिएंट पर कंपनी 65,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस एसयूवी पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। इस एसयूवी के साथ भी कंपनी महज 1 रुपये में एक साल तक के लिए मुफ्त इंश्योरेंस दे रही है।
Renault Kwid: रेनो की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार रेनो क्विड पर कंपनी 6,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर जम्मू कश्मीर, असम, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में मिल रहा है। रेनो क्विड अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर कार है। एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर इस कार ने मारुति अल्टो और हुंडई सैंट्रो तक को कड़ा टक्कर दिया है।
Renault Captur: कंपनी सबसे बड़ा डिस्काउंट अपनी रेनो कैप्चर पर दे रही है। इस कार के 2018 मॉडल पर कंपनी 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस पर 5,000 रुपये का कार्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि, रेनो कैप्चर पर ये ऑफर पूरे देश में दिया जा रहा है।