Renault India ने अपनी कार Lodgy की कीमत 97 हजार रुपए तक कम कर दी है। कंपनी भारत में अपनी पांचवी सालगिरह मना रही है। इसी जश्न के तहत यह छूट दी गई है। लॉजी के अलग-अलग वैरिएंट के लिए कीमत में 34000 से 97000 रुपए तक की कटौती की गई है। यह कार पिछले साल अप्रैल से बिकनी शुरू हुई थी।
इसकी शुरुआती कीमत 8.56 लाख रुपए थी, लेकिन कीमत कम होने के बाद अब यह 7.58 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपए हो गई है। यह छूट पूरे साल रहेगी या कुछ दिनों के लिए है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि कार के 83बीएचपी वैरिएंट पर यह डिस्काउंट लागू होगा, लेकिन 108बीएचपी वैरिएंट वाली कार पर ऑफर नहीं है।
प्रतिस्पर्धी कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा डीजल की कीमत 7.08 लाख से शुरू है, और होंडा मोबिलियो की कीमत 8.67 लाख से शुरू है, ऐसे में कंपनी की इस छूट के बाद कार को और ज्यादा बैल्यू फॉर मनी माना जा रहा है।
सबसे ज्यादा डिस्काउंट रेनो लॉजी 83 बीएचपी वैरिएंट के लिए 97000 रुपए है, वहीं RxE 85 पर 85 हजार, RxL 85 पर 56 हजार और RxZ 85 पर 34 हजार रुपए कम किए गए हैं। नए कीमतें जुलाई से ही लागू हो जाएंगी। फीचर्स की बात करें तो लॉजी में 1.5 लीटर का वही के9के डीजल इंजन है जिसे कम्पनी डस्टर सहित अन्य कई मॉडलों में इस्तेमाल कर रही है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन मीडियानेवीगेशन सिस्टम दिया गया है जिसमें नेवीगेशन के अलावा यूएसबी, ऑक्सइन और ब्लूटूथ के फंक्शन हैं। कम्पनी ने सेफ्टी के लिहाज से भी कार में बढ़िया पैकेज बनाया है। इसमें दो फ्रंट एअरबैग दिए गए हैं।