फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault भारतीय बाजार में तेजी से अपने व्हीकल रेंज में इजाफा कर रही है। हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लांच करने की योजनाओं का खुलासा किया था। अब कंपनी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Kwid के प्लेटफॉर्म पर एक एंट्री लेवल सिडान कार को भी तैयार करने में जुटी है। जानकारों का मानना है कि Renault की ये नई सिडान कार सीधे तौर पर मारुति डिजायर को टक्कर देगी।

Renault की इस आने वाली सिडान कार को ‘LBA’ कोडनेम दिया गया है। दरअसल ये सिडान कार क्विड का ही एक्सटेंडेड वर्जन होगी। जैसा कि मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट हैचबैक के साथ किया है। हालांकि अभी कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मात्र की है तो इस सिडान कार में प्रयोग होने वाले इंजन इत्यादि की कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार में 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो खर्ज पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। जो कि BS-VI मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि, कंपनी इसी इंजन का प्रयोग अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कर रही है। इस समय Renault भारतीय बाजार में क्विड, डस्टर और कैप्चर की​ बिक्री कर रही है।

रेनो की क्विड और डस्टर ने सबसे बेहतर परफॉर्मेंस किया है। इस साल बीते मार्च महीने में कंपनी ने 5,853 क्विड कारों की ब्रिकी दर्ज की है। ये कार भारतीय बाजार में अपने प्राइस सेग्मेंट में काफी मशहूर है। अब कंपनी इसी का लाभ उठाने के लिए इसके सिडान वर्जन को लांच करने जा रही है। अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि Renault की इस सिडान कार को कब लांच किया जाएगा।