ऑटोमेटिक कारों के इस दौर में यदि आप भी कम कीमत में ऐसी गाड़ी लेना चाहते हैं तो कई शानदार विकल्प मौजूद हैं। देश में किफायती और शानदार कारों को बनाने के लिए मशहूर मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 इस मामले में एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस कार पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी है। 998 सीसी इंजन वाली यह गाड़ी अपने सेगमेंट की मजबूत कारों में से एक है। इसके अलावा ऑटोमेटिक भी है। हालांकि ऑल्टो K10 के ऑटोमेटिक वैरिएंट में आपको सीएनजी की सुविधा नहीं मिलेगा। इसकी शुरुआती (ex-showroom) कीमत 4.04 लाख रुपये है।
Renault Kwid भी है अच्छा ऑप्शन: यदि आप मारुति सुजुकी की गाड़ियों को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं तो फिर Renault Kwid एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह कार ऐसे लोगों के लिए बेहतर है, जो छोटी गाड़ी में बड़े केबिन की डिमांड रखते हैं। 4.48 लाख रुपये से शुरू होने वाली इस कार का माइलेज भी 22 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब है। कई सालों से भारत के मार्केट में चल रही क्विड ने कम समय में ही अपनी पहचान बनाई है। खासतौर पर ऑल्टो से इतर लो-कॉस्ट कार लेने वाले लोगों ने इसे काफी पसंद किया है।
टाटा टियागो है जानदार: सेफ्टी फीचर्स के मामले में सराहना पाने वाली Tata Tiago ऑटोमेटिक कार चाहने वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। हालांकि इसकी कीमत ऑल्टो K10 और क्विड के मुकाबले कुछ ज्यादा है। इसकी शुरुआत (एक्स-शोरूम) 6.33 लाख रुपये से है। प्राइस रेंज में भले ही यह ऑल्टो K10 और क्विड से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन सिक्योरिटी फीचर्स के मामले में यह कहीं आगे है। ऐसे में टाटा टियागो एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों ही वैरिएंट उपलब्ध हैं।
स्टाइल के दीवाने Ignis पर लगा सकते हैं दांव: मारुति सुजुकी की ही Ignis भी छोटी ऑटोमेटिक कारों में एक अच्छा विकल्प है। खासतौर पर स्टाइल और लुक के मामले में यह ऑल्टो K10 से कहीं आगे है। माइलेज के मामले में भी यह ऑल्टो से पीछे नहीं है और 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 6.13 लाख रुपये से इसकी कीमत शुरू होती है।