Hatchback Cars की डिमांड इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा रहती है जिसकी वजह है इस सेगमेंट में मौजूद कारों की कीमत और उनकी माइलेज, जिसमें हम बात कर रहे हैं रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) के बारे में जो अपनी कीमत और माइलेज के साथ अपने डिजाइन को लेकर भी पसंद की जाती है।
रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) को अगर आप पसंद करते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम बता रहे हैं इस कार की कीमत, माइलेज, फीचर्स के साथ इसे कैश पेमेंट और फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने की पूरी डिटेल।
Renault KWID RXL Full Details with Price, Mileage and Finance Plan
Renault KWID RXL Price
रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल इस कार का बेस मॉडल है जिसकी कीमत 6,64,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 5,20,598 रुपये हो जाती है।
ऑन रोड कीमत जानने के बाद आप इस कार को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 5.20 लाख रुपये होने चाहिए मगर फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार को 45 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
Renault KWID RXL Finance Plan
रेनॉल्ट क्विड के बेस मॉडल को अगर आप 45 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 4,75,598 रुपये तक का लोन देगा जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
रेनॉल्ट क्विड बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 45 हजार रुपये इस कार की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद लोन चुकाने के लिए तय की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 10,058 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल (Renault KWID RXL) को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप इस कार के इंजन, माइलेज और फीचर्स को भी जान लीजिए।
Renault KWID RXL Engine and Transmission
रेनॉल्ट क्विड आरएक्सएल में कंपनी ने 799 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन दिया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। पावर की बात करें तो यह इंजन 53.26 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Renault KWID RXL Mileage
रेनॉल्ट के मुताबिक, क्विड की माइलेज 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Renault KWID RXL Features
क्विड में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स शामिल हैं।