Renault Kwid BS6 Price & Features: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपने वाहनों के रेंज को नए इंजन के साथ अपडेट करते हुए अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार Kwid को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी की इस छोटी कार की कीमत में इस नए अपडेट के बाद तकरीबन 9,000 रुपये का इजाफा हुआ है। अब नई Renault Kwid BS6 की शुरआती कीमत 2.92 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
नई Kwid BS6 में इंजन अपडेट के बाद इस कार के परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों में बदलाव देखने को मिलेगा। अब ये कार पहले से और भी ज्यादा स्मूथ राइड प्रदान करेगी। कंपनी ने इसे दो पेट्रोल वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। हालांकि इनके इंजन के पावर आउटपुट में कोई भी परिवर्तन नहीं आया है।
जैसा कि हम जानते हैं कि ये कार दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके एक वैरिएंट में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि, 54hp की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 68hp की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Kwid BS6 के नए 1.0 लीटर वैरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयेाग किया है। वहीं इसका 0.8 लीटर वैरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही बाजार में उपलबध है। इसके अलावा ये कार पिछले BS4 मॉडल जैसी ही है, इसमें कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है।
इस कार में आपको 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी मिलता है। जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्मार्ट फीचर को भी इस कार में शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में ये कार सीधे तौर पर Maruti Alto को टक्कर देती है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.95 लाख रुपये है। मारुति अल्टो भी नए BS6 इंजन से लैस है।