Renault Duster Facelift Price: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता Renault भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Duster के नए फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रहा है। इस एसयूवी को आगामी 8 जुलाई को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। नई फेसलिफ्ट Renault Duster की कीमत 7.99 लाख रुपये हो सकती है।
ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत मौजूदा मॉडल जितनी ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। भले ही नए Duster की कीमत में कोई बदलाव न किया गया हो लेकिन इसका लुक और डिजाइन पहले से बिलकुल बदल गया है। नई Duster मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और मसक्यूलर है।
इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है। हाल ही में नए फेसलिफ्ट Duster को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। इसमें कंपनी ने नए डिजाइन के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया ळै। इसके अलावा नए क्रोम ग्रिल, मसक्यूलर बोनट, और फ्रंट बम्पर को और भी उपर उठाया गया है।
इसमें आगे से लेकर पीछे तक आपको स्कीड प्लेट मिलती है। इसके अलावा नए डिजाइन का एलॉय व्हील और प्लास्टिक क्लैडिंग इसके साइड प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाते हैं। नई Duster के इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें नया माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, अपग्रेटेड इन्फोटेंमेंट सिस्टम, रेक्टेंगुलर एसी वेंट्स, एल्यूमिनियम ट्च और क्रोम फिनिश का बखूबी प्रयोग किया गया है।
डिजाइन और लुक के अलावा कंपनी इसके इंजन और मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं कर रही है। इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस एसयूवी के बारे में अन्य जानकारी इसके लांच होने के बाद सामने आएंगी।