फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है जिसकी पुष्टि करता है कंपनी द्वारा जारी किया गया टीजर।
कंपनी ने अपनी जिस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का टीजर जारी किया है उसको Renault Austral नाम दिया गया है, कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताया है कि इसे फिलहाल यूरोपीय बाजारों के लिए उतारा जाएगा लेकिन उसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस कार को हाइटेक फीचर्स और बड़े केबिन स्पेस के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतारा जाएगा जो एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकती है।
इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो रेनॉल्ट ने इस Renault Austral कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 1.3 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
रेनॉल्ट की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
(ये भी पढ़ें- सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ऑटो ऐसी, मल्टी एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेन कीप असिस्ट, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, 4 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
अगर भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च किया जाता है तो इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 के साथ होना तय माना जा रहा है।
कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस कार का टीजर जारी कर दिया है जिसको देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी इस कार को जनवरी 2022 में 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यूरोपीय बाजारों में लॉन्च कर सकती है।