टाटा संस के मानद चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी ड्रीम कार टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन की सवारी की। इस कार को पुणे बेस्ड इलेक्ट्रा ईवी ने डेवल किया है। आपको बता दें लखटकिया नैनो रतन टाटा की ड्रीम कार थी। जिसका प्रोडक्शन गुजरात के साणंद में होता था। लेकिन लोगों की बेहतर प्रतिक्रिया ना मिलने के चलते टाटा मोटर्स ने अपनी लखटकिया कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया।
लेकिन देश में इलेक्ट्रिक कार की बूम के बाद एक बार फिर नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को उम्मीद के साथ देखा जा रहा है। जिसके चलते इलेक्ट्रा ईवी ने नौनो के इलेक्ट्रिक वर्जन को डेवलप किया है और इसी कार में उद्याोगपति रतन टाटा ने सवारी की और उन्हें ये इलेक्ट्रिक कार खासी पसंद आई।
इलेक्ट्रा ईवी ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइस से नैनो ईवी और रतन टाटा की एक पिक्चर पोस्ट की है। जिसमें रतन टाटा के सहयोगी शांतनु नायडू भी दिख रहे है। इलेक्ट्रा ईवी ने बताया कि, रतन टाटा को न सिर्फ ये इलेक्ट्रिक कार पसंद आई, बल्कि उन्होंने नैनो ईवी की सवारी का आनंद भी लिया।
इलेक्ट्रा ईवी ने लिंक्डइन पर शेयर की गई फोटो के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भी पोस्ट किया है। जिसमें लिखा गया है कि, ”यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment Of Truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है. हम रतन टाटा की नैनो ईवी डिलीवर कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरवान्वित हैं.”
इलेक्ट्रा ईवी की ओर डेवलप की गई नैनो ईवी 4 सीटों वाली कार है। ये कार सिंगल चार्ज में 160 किमी तक की रेज दे सकती है। वहीं नैनो ईवी केवल 10 सेकेंड में जीरो से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने लीथियम ऑयन बैटरी का पैका दिया है।
वहीं इलेक्ट्रा ईवी के लिंक्डइन पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है- मेरा मानना है कि, टाटा नैनो इलेक्ट्रिक एक सफल कार बनेगी अगर इसका उत्पादन होता है तो। हमने नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी की सफलता देखी है और हर कोई एक छोटे शहर के लिए इलेक्ट्रिक कार चाहता है जो ट्रैफिक में चलाने में आसान हो। नैनो इस मामले में फिट बैठती है।