बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हमेशा से अपने फैशन और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। रणवीर सिंह को लग्जरी कारों का भी खूब शौक है और वो अपनी कार से कितना प्रेम करते हैं इसका एक सबूत भी सामने आया है। इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी करोड़ों रुपये की Aston Martin को बचाने के लिए लोगों को दूर कर रहे हैंं।
आपको बता दें कि, रणवीर सिंह के पास Aston Martin Rapide S कार है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में तकरीबन 3.9 करोड़ रुपये है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह अपनी एस्टन मार्टिन कार से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं। इस दौरान उनको देखकर मौके पर भारी भीड़ और मीडिया पहुंच जाती है।
जब रणवीर कार से बाहर निकलते हैं तो लोग उन्हें देखने के लिए तेजी से उनकी तरफ बढ़ते हैं। इस दौरान कई लोग कार के बेहद करीब आ जाते हैं। लोगों की भीड़ देखकर रणवीर सिंह लोगों से कार से दूर रहने को कहते हैं। रणवीर के बार बार कहने के बाद भी लोग उन्हें देखने के लिए उनके करीब पहुंचना चाहते हैं। इस बीच रणवीर सिंह एक बार फिर से लोगों से हिंदी में कहते हैं ‘थोड़ा दूर हो जाओ, बहुत महंगी कार ह़ै।’, थोड़ी देर बाद रणवीर अपने गार्ड से कार को वहां से ले जाने को कहते हैं और खुद एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं।
बता दें कि, रणवीर सिंह को कई बार इस कार से मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। इस कार में कंपनी ने 6.0 लीटर की क्षमता का V12 इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 552 बीएचपी की पावर और 620 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। ये कार महज 4.2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 327 किलोमीटर प्रतिघंटा है।