Raksha Bandhan Discount Offer: इस साल के रक्षाबंधन को आप और भी खास बना सकते हैं। इस मौके पर आप अपनी बहन को खास इलेक्ट्रिक स्कूटर को गिफ्ट कर सकते हैं। जो न केवल किफायती है बल्कि यह कम खर्चीला भी है। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric इस रक्षाबंधन के मौके पर खासा डिस्काउंट दे रही है। आप कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज की खरीद पर पूरे 3,000 रुपये तक के छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावां आप कंपनी के स्कूटरों के रेंज को महज 2,999 रुपये में बुक कर सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने फिनटेक स्टार्ट-अप ऑटोवर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ हाथ मिलाया है और असान फाइनेंसिंग सुविधा लांच की है। कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि, कंपनी ने Autovert Technologies के साथ इस फाइनेंस स्कीम के लिए साझेदारी की है।

इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनेंस करवाने के दौरान ग्राहकों को हर महीने महज 2,999 रुपये ही देने होंगे। इसके अलावां इस प्लान में सर्विस और मेंटेनेंस, लॉयलिटी बोनस, कम्प्रहेंसिव इंश्योरेंस के साथ ही अन्य भी कई बेनिफिट्स मिलेंगे। Hero Electric व्हीकल पोर्टफोलियो में कई स्कूटर शामिल हैं। जिसमें Flash, Optima और Nyx की विस्तृत रेंज शामिल है।

Hero Flash कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे सस्ती स्कूटर है। इसकी कीमत 37,078 रुपये है, यह स्कूटर भी 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज और 25 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे तक का समय लगता है। वहीं दूसरे स्कूटर के तौर पर Hero Optima भी शामिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 41,770 रुपये है, इसमें ड्रम ब्रेक, एलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

इसके अलावां Hero Dash कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली हाई रेंज की स्कूटर है, इसकी कीमत 62,000 रुपये है और यह सिंगज चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में Hero Photon LP स्कूटर भी शामिल है, जो कि सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है और इसकी शुरुआती कीमत 61,866 रुपये है।

मिलेंगे अन्य लाभ: Hero Electric आसान फाइनेंस सुविधा के साथ ही इस रक्षाबंधन के मौके पर कई अन्य छूट भी दे रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हर पचासवें ग्राहक को एक ग्लाइड स्कूटर मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावां रेपरल कस्टमर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी स्कूटरों के साथ 3 डे इजी रिटर्न, डोरस्टेप डिलीवरी की भी सुविधा दे रही है।