QJ Motor ने भारत के घरेलू बाजार में अलग अलग इंजन क्षमता वाला चार क्रूजर बाइक को लॉन्च कर दिया है। जिसमें पहली बाइक QJ SRC 250, दूसरी बाइक QJ SRV 300, तीसरी बाइक QJ SRK 400 और चौथी बाइक QJ SRC 500 है। पहले चरण में कंपनी इन चारों बाइकों को पैन इंडिया की 40 डीलरशिप के जरिए बेचेगी।
लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इन बाइकों की बुकिंग के लिए 10 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
लॉन्च डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए QJ SRC 250, QJ SRV 300, QJ SRK 400 और QJ SRC 500 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
QJ Motor SRC 250
क्यूजे मोटर की पहली बाइक एसआरसी 250 है जो जिसे रेट्रो लुक के साथ आकर्षक डिजाइन वाला बनाया गया है। इस बाइक के फ्यूल टैंक को कंपनी ने टियरड्रॉप डिजाइन का बनाया है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
इसके अलावा बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम को दिया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1,99,000 रुपये (एक्स शोरूम, तय की है।
QJ Motor SRV 300
क्यूजे एसआरवी 300 दूसरी मोटरसाइकिल है जिसमें कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 296 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक को कंपनी ने वॉलनट शेप का बनाया है जिसके साथ राउंड शेप डिजाइन वाले हैडलैंप को लगाया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3,49,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।
QJ Motor SRK 400
क्यूजे एसआरके 400 एक मिडिलवेट स्ट्रीट फाइटर बाइक है जिसमें कंपनी ने 400 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन लगाया है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। बाइक में कंपनी ने ऑल एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया है जिसके साथ डीआरएलएस दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी डबल डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 3,59,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।
QJ Motor SRC 500
क्यूजे एसआरसी 500 कंपनी की सबसे हैवी इंजन वाली बाइक है। इस बाइक में कंपनी ने 480 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम को लगाया गया है। इस हैवी बाइक की शुरुआती कीमत 2,69,000 रुपये से शुरू होकर 2,79,000 तक जाती है।
