PM Narendra Modi’s Car BMW 7-Series: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम तौर पर जनता के बीच कई अलग अलग वाहनों से पहुंचते हुए देखे जाते हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री की आधिकारिक कार ‘BMW 7-Series 760 Li’ है। इस कार को अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने तैयार किया है। इसी कंपनी ने अमेरिका के प्रेसिडेंट की कैडिलैक कार को भी तैयार किया है। इस कार को खास तौर पर तैयार किया है। इस कार में कई अत्याधुनिक फीचर्स के साथ साथ सुरक्षा का भी खासा ख्याल रखा गया है।
भारत के प्रधानमंत्री के वाहनों की लिस्ट में हिन्दुस्तान अम्बेस्डर का नाम सबसे लंबे समय तक रहा। लेकिन जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बने तो सबसे बड़ा बदलाव यही किया गया कि अम्बेस्डर की जगह पर BMW 7-Series 760 को प्रधानमंत्री की आधिकारिक कार बनाया गया। हालांकि इस कार की सटीक कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत तकरीबन 10 करोड़ रुपये है।
बता दें कि, ये BMW 7-Series का हाइली सिक्योरिटी वर्जन है। इसका नार्मल वर्जन जो कि भारतीय बाजार में सामान्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है उसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये है। पीमए मोदी के काफिले में ऐसी तीन कारें है जिनमें से एक का प्रयोग नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाता है। ये एक बुलेट प्रूफ बख्तरबंद कार है, ये कार किसी भी तरह के हमले को आसानी से झेल सकती है।
जानिए इस कार में क्या है खास:
इस कार में कंपनी ने 6.0 लीटर की क्षमता का 12 सिलेंडर युक्त (V12) इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 5250 आरपीएम पर 544bhp की पॉवर और 1500 के आरपीएम पर 750Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा ये कार महज 6.2 सेकेंड में ही 0-100kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार की रफ्तार का भी कोई जवाब नहीं है ये कार 210 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।
इतना ही नहीं सुरक्षा के लिहाज से भी इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। ये कार टायर के पंचर होने के बाद भी 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस कार की बॉडी में VR7 ग्रेड का बैलिस्टीक प्रोटेक्शन दिया गया है। बाहर से देखने में ये एक सामान्य 7 सीरीज सिडान कार की ही तरह दिखती है। लेकिन भीतर से इस कार में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं।
ये कार AK47, ग्रेनेड और छोटे मोटे धमाकों को भी आसानी से झेल सकती है। इसकी बॉडी में कंपनी ने 6 इंच मोटी टाइटेनियम और प्लैटिनम की प्लेट्स का प्रयोग किया है। जो कि अभेद है, और इस पर किसी भी तरह के हथियार की गोली का कोई असर नहीं होता है। इस कार की बॉडी में तकरीबन 4 टन के वजन का स्टील प्रयोग किया गया है। इस कार में ऑन बोर्ड फायर फीटिंग सिस्टम, इमरजेंशी एक्जिट, इमरजेंशी फ्रेस एयर सिस्टम, रन फ्लैट टायर्स, सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक और अटैक अलार्म जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।