Pravaig Extinction MK1 Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इस सेग्मेंट में देश की स्टॉर्ट-अप कंपनियां तेजी से आगे आ रही हैं। बेंगलुरु बेस्ड वाहन निर्माता कंपनी Pravaig Extinction घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MK1 को पेश करने की तैयारियां कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को फेस्टिव सीजन के मौके पर लांच कर सकती है। इस कार से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं –
कंपनी का दावा है कि यह कार बाजार में मौजूद सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इस कार में प्रयोग किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 201.5bhp की पावर और 2400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो यह कार महज 5.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावां इस कार की टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी का दावा है कि इस कार की बैटरी महज 30 मिनट के भीतर ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
हालांकि अभी इस कार से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में जानकारी के लिए लांच तक का इंतजार करना होगा। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी नए ट्रेंड के अनुसार इस सिडान कार में बेहतर फीचर्स और तकनीक का प्रयोग करेगी। जैसे कि इस कार में मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स के साथ ही रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावां इस कार को कंपनी अलग अलग वैरिएंट में भी पेश कर सकती है।
Extinction MK1 इलेक्ट्रिक कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर इसके डिजाइन का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसे टू डोर कूपे डिजाइन दिया गया है। हालांकि कंपनी इसे फोर डोर सिडान कार के तौर पर बाजार में पेश करेगी। इसके फ्रंट में कंपनी ने राउंड शेप हेडलैंप के साथ स्लिक ग्रिल दिया गया है। इसके अलावां कंपनी ने कार के बंपर को क्लीन और सिंपल रखा है। इसमें LED स्ट्रिप और हेडलाइट्स को शामिल किया गया है। जो कि कार की खूबसूरती को और भी बेहतर बनाता है।