Electric vehicle startup Pravaig भारत के घरेलू बाजार में अपनी पहली और 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया Made in India Electric SUV को 25 नवंबर 2022 के दिन लॉन्च करने वाली है।

Electric SUV Launch से पहले प्रवेग (Pravaig) ने इसका एक टीजर जारी किया था जिसके बाद कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन का खुलासा भी कर दिया है।

Pravaig Electric SUV Colors Option की बात करें तो कंपनी इसे 11 कलर के साथ मार्केट में उतारने वाली है जो जिसमें बोरडॉक्स (Bordeaux) लिथियम (Lithium), एम्पेरर पर्पल (Emperor Purple), सियाचिन ब्लू (Siachen Blue), इंडिगो (Indigo), मून ग्रे ( Moon Gray), हल्दी येलो Haldi Yellow), 5.56 ग्रीन 95.56 Green), काजीरंगा ग्रीन (Kaziranga Green) और वर्मिलियन रेड (Vermillion Red),शाइनी ब्लैक (Shiny Black) जैसे रंग शामिल हैं।

Pravaig Electric SUV 11 Colors के अलावा इसे डुअल टोन एक्सटीरियर में ब्लैक रुफटॉप के साथ भी पेश करने वाली है।

Pravaig Electric SUV Battery and Motor का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें लगाई गई बैटरी महज 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा कंपनी इस बैटरी के 10 लाख किलोमीटर तक चलने का भी दावा करती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 100 kWh क्षमता से भी ज्यादा बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया जा सकता है।

कंपनी के मुताबिक, यह Pravaig Electric SUV 402 बीएचपी की पावर और 602 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है।

Pravaig Electric SUV Range and TOP Speed की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 504 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि इस रेंज के साथ इस एसयूवी से 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलेगी।

Pravaig Electric SUV Launch होने के बाद इसका मुकाबला Kia EV6, Hyundai Kona, MG ZS EV जैसी कारों के साथ होना तय है।