ड्राइविंग के दौरान तकरीबन हर किसी की आदत होती है कि वो कार में एक पानी की बोतल जरूर रखते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि रास्ते में प्यास लगे तो पानी पिया जा सके। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही पानी जिसे जीवन के रूप में देखा जाता है वही आपकी जान भी ले सकता है। यदि अब तक आपने ऐसा नहीं सोचा है तो ये वीडियो देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
अमेरिका की ‘Idaho’ पावर नाम की कंपनी में काम करने वाले एक बैटरी टेक्निशियन ने एक वीडियो बनाया है और इसे कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपलोड किया है। इस वीडियो में बताया गया है कि किस तरह पानी के बोतल के चलते आपकी कार में आग लग सकता है।
आपको बचपन में मैग्निफाइंग ग्लास यानी (आवर्धक लेन्स) से आग लगाने वाला खेल तो याद होगा ही, ज्यादातर बच्चे मैग्निफाइंग ग्लास से आग लगाने के इस प्रयोग पर हाथ आजमा चुके होंगे। इस घटना में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। दरअसल, जब आप पानी से भरे बोतल को कार में किसी ऐसे जगह छोड़ देते हैं जहां पर सीधे सूर्य की रौशनी पड़ती है। तो इस दौरान बोतल का प्लास्टिक और पानी किसी मैग्निफाइंग ग्लास की तरह काम करने लगते हैं।
जब बोतल पर सूर्य की सीधी रोशनी पड़ती है तो ये पानी से होते हुए बाहर कार की बॉडी तक पहुंचती है। चूकिं इस दौरान ये बोतल और पानी मिलकर मैग्फिाइंग ग्लास की तरह व्यवहार करते हैं तो पानी से होकर निकलने वाली किरणों का तापमान बढ़ जाता है। यहां तक की ये तापमान बढ़कर 250 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। इतना तापमान कार के बॉडी पार्ट जैसे सीट कवर, या फिर किसी हिस्से में आग पकड़ाने के लिए काफी होता है। आप भी इस वीडियो को देखकर इस बात की महत्ता को समझ सकते हैं।
ऐसी स्थिति में कभी भी भीषण गर्मी के दौरान कार में पानी की बोतल को न छोडें। यदि जरूरी हो तो उसे सीट के नीचे रखें, या फिर ऐसी जगह पर जहां सूर्य की सीधी रोशनी न पड़ रही हो। इस तरह से आप किसी भी आपात स्थिति से बच सकते हैं। ध्यान रखें कि कार के सीट कवर और अन्य प्लास्टिक के पार्ट काफी सेंसटिव होते हैं और तापमान बढ़ने के कारण इनमें आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।