प्रीमियम स्कूटर और बाइक निर्माता कंपनी पियाजियो इंडिया ने अपने पॉपुलर स्कूटर अप्रिलिया एसआर के दो नए वेरिएंट पेश किए हैं जिसमें पहले अप्रिलिया एसआर 160 और दूसरा अप्रिलिया एसआर 125 है।

इन दोनों स्कूटर को लेने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी पियाजियो डीलरशिप पर जाकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने इन दोनों  स्कूटर की प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 5 हजार रुपये तक किया है जो कि रिफंडेबल है, कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए अप्रिलिया एसआर 160 में कंपनी ने एकदम नए हेडलैंप और एप्रिन का डिजाइन इस स्कूटर के फ्रंट में दिया है।

नए हेडलैंप को देने के साथ ही कंपनी ने इसे नई एलईडी हेडलाइट दी है जिसके साथ हैंडलबार को मौजूदा स्कटूर से बेहतर और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

अप्रिलिया एसआर 160 रेंज के लॉन्च पर पियाजियो इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्रैफी ने कहा कि नए अप्रिलिया एसआर 160 रेंज के लॉन्च की घोषणा करते हे हमें बहुत खुश हो रही है।

उन्होंने कहा कि, पियाजियो के अप्रिलिया ब्रांड का भारत में डेवलपमेंट बहुत दिलचस्प है और डिजाइन के मामले में एसआर स्कूटर अपना एक सेगमेंट स्थापित कर चुका है और एसआर एस बेंचमार्क स्कूटर रहा है।

उन्होंने इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्कूटर में एबीएस, 160 सीसी का 3 वी टेक एफआई, हाइ टेक इंजन है जो आपके सामने एक बेहतरीन इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी को पेश करता है।

नए अप्रिलिया एसआर 160 के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

यह इंजन 10.84 बीएचपी की पावर और 11.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है इस स्कूटर के फीचर्स  की बात करें तो कंपनी ने इसमें यूएसबी चार्जर, बूट लाइट, 6 लीटर का फ्यूल टैंक, 11 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

इसके अलावा हाइटेक फीचर्स में कंपनी ने इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जो अप्रीलिया एसएक्सआर 160 जैसा ही है इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जरिए माइलेज, एवरेज, टॉप स्पीड, फ्यूल सिग्नल ऑडोमीटर, टाइम और आरपीएम जैसे फीचर्स मिले हैं।

कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसे पांच आकर्षक रंगों में उतारा है जिसमें मैट ब्लैक, रेड, ग्रे, ब्लू और व्हाइट कलर शामिल है।

पियाजियो ने इस अप्रिलिया एसआर 160 की शुरुआती कीमत 1,17,494 रुपये रखी है जबकि अप्रिलिया एसआर 125 की शुरुआती कीमत 1,07,595 रुपये तय की गई है।