Piaggio Launched Ape Electrik: इटली बेस्ड मोटर वाहन निर्माता कंपनी Piaggio ने भारत में अपना पहला बैटरी से चलने वाला  इलेक्ट्रिक  व्हीकल Ape electik  लांच कर दिया है। इससे पहले Piaggio के ऑटो CNG, पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में ही आते रहे हैं।

इस ऑटो में कंपनी ने  4.7 KWh की एडवांस लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें कुछ खास फीचर्स भी दिये गए हैं, जैसे इसका गियरबॉक्स ऑटोमेटिक है,  सुरक्षा के लिहाज से इसमें दरवाजे भी लगाए गये हैं और इसमें आपको डिजिटल इंस्टूमेॆट क्लस्टर देखने को मिलेगा।

Piaggio का ये Ape Electrik पूरी तरह बैटरी पर चलता है। इसका मतलब है कि इसमें पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन आपको देखने को नहीं मिलेगा। बता दें Ape Electric देश का पहला ऐसा 3-व्हीलर है जिसमें बैटरी स्वैप का विकल्प ग्राहकों को मिलता है। सरल शब्दों में कहा जाए तो इस इलेक्ट्रिक ऑटो की बैटरी को चार्ज करने के बजाए उसे Sun mobility  के किसी भी पॉवर स्टेशन पर जाकर बदला भी जा सकता है। Piaggio के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 2 से 5 मिनट का समय लगेगा। सिंगल चार्ज के बाद आप इस इलेक्ट्रिक ऑटो को तकरीबन 70 से 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके ग्राहकों की सुविधा के लिये फिक्स्ड और स्वेपेबल बैटरी दोनों का ही विकल्प दे रखा है।

Ape Electrik में स्वैलपेबल बैटरी का कॉन्सेप्ट है जिसका मतलब है, इसकी बैटरी के डिस्चार्ज होने पर किसी भी Sun mobility के क्विक इंटरचेंज स्टेशन पर जा कर उसे तुरंत बदला जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक ऑटो की बैटरी की चार्जिंग चेक करने और स्वैप स्टेशन का पता लगाने के लिये इसकी मोबाइल एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप पता लगा सकेंगे कि आपके 3 व्हीलर की बैटरी कितनी चार्ज है इसके चार्जिंग स्टेशन से आप कितनी दूरी पर हैं। बात करें कीमत की तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम प्राइज 1.97 लाख रुपये रखी गई है।