देश का ऑटोमोबाइल बाजार लगातार मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है। वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में लगातार नौवें महीने गिरी है। यह 30.98 प्रतिशत घटकर 2,00,790 वाहन रही है जो जुलाई 2018 में 2,90,931 वाहन थी।
भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने मंगलवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए। समीक्षावधि में घरेलू बाजार में कार की बिक्री 35.95 प्रतिशत टूटकर 1,22,956 वाहन रही। जुलाई 2018 में 1,91,979 वाहन थी।
इसी तरह मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबल 18.88 प्रतिशत कम है। जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,11,692 वाहन रही। जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 16.82 प्रतिशत अधिक यानी 18,17,406 वाहन था।
[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2018 में 22,45,223 इकाइयों की तुलना में यात्री वाहनों (PVs) और दोपहिया वाहनों सहित श्रेणियों की वाहन बिक्री पिछले महीने 18,25,148 इकाई रही। घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री में पिछली सबसे बड़ी गिरावट दिसंबर 2000 में दर्ज की गई थी जब यह 21.81 प्रतिशत तक गिर गई थी।
यदि हाल के दिनों की बात करें तो देश के वाहन निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे है तकरीबन 15,000 से ज्यादा लोग अपनी नौकरियां खो चुके हैं। वहीं डीलरशिप लेवल पर तकरीबन 2.5 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। इसके अलावा तकरीबन लाखों नौकरियों पर अभी भी तलवार लटक रही है। बता दें कि, देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तकरीनब 3.7 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है, और मौजूदा हालात में ये सेक्टर बुरे दौर से गुजर रहा है।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गयी है। यह 25.71 प्रतिशत घटकर 56,866 वाहन रही जो पिछले साल जुलाई में 76,545 वाहन थी। विविध श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री जुलाई में 18.71 प्रतिशत गिरकर 18,25,148 वाहन रही जो जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन थी। सियाम के मुताबिक सभी वाहन श्रेणियों में जुलाई में गिरावट दर्ज की गयी है।
इनपुट: भाषा