November Passenger Vehicle Sales Report: देश के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बीता नवंबर महीना भी मुश्किलों भरा ही रहा। नवंबर महीने में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 0.84 प्रतिशत घटकर 2,63,773 इकाई रह गई। जो कि पिछले साल के इसी महीने में 2,66,000 यूनिट्स थी। हालां​कि ये आंकड़ा चारपहिया और दोपहिया दोनों तरह के वाहनों की बिक्री को मिलाकर दिखाया गया है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2019 में घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 10.83 प्रतिशत घटकर 1,60,306 इकाई रह गई, जो नवंबर 2018 में 1,79,783 इकाई थी।

वहीं दूसरी ओर घरेलु बाजार में मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.87 प्रतिशत घटकर 8,93,538 इकाई हो गई, जो कि पिछले साल के नवंबर महीने में 10,49,651 यूनिट्स थी। यदि सभी दोपहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रही, जो एक साल पहले नवंबर महीने में 16,45,783 इकाई थी।

मंदी का असर न केवल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पर पड़ा है बल्कि कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी प्रभावित हुई है। SIAM ने कहा कि नवंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई।

क्या है वजह: वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जानकारों का मानना है कि कंपनियां अपने वाहनों को सरकार के निर्देशानुसार नए BS-6 उत्सर्जन मानक के अनुसार अपडेट करने में व्यस्त है। ऐसे में ज्यादातर ग्राहक नए मॉडलों का इंतजार कर रहे हैं। इसका असर भी बिक्री पर पड़ रहा है। हालांकि मारुति सुजुकी इस मामले में सबसे आगे हैं, कंपनी ने अब तक अपने 7 मॉडलों को BS-6 इंजन से अपडेट कर दिया है।