Ora R1 Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बीते साल बाजार में Hyundai Kona और MG eZs जैसी कारों को लांच किया गया था। इसके अलावा इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान Mahindra eKUV100 को पेश किया गया। अब भारत में दुनिया की सबसे सस्ती कार को भी लांच करने की तैयारी हो रही है। चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Great Wall Motor ने भारत में आधिकारिक एंट्री कर लिया है। खबर है कि कंपनी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को भी पेश करेगी।
इस कार को कंपनी ने पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और छोटे इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार की कीमत भी बेहद कम होगी। जानकारों का मानना है कि इस कार की कीमत तकरीबन 8,600 अमेरिकी डॉलर होगी। इस हिसाब से इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 6.2 लाख रुपये के आस पास होगी। अभी यहां के बाजार में जो इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं उनके मुकाबले इसकी कीमत काफी कम होगी।
क्या होगा इसमें खास: Ora R1 का लुक और डिजाइन बेहद ही शानदार है। इसमें कंपनी ने हल्के बॉडी मेटल का प्रयोग किया है जो कि कार के वजन को कम से कम रखता है। इस कार का कुल वजन महज 990 किलोग्राम है, सामान्य तौर पर कारों का वजन 1000 किलोग्राम से ज्यादा ही होता है। कंपनी ने इस कार में 35KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। एक बार चार्ज होने के बाद ये कार 351 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
इसके फ्रंट ग्रिल में ही चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, खास बात यह है कि इसे सामान्य घरेलू चार्जर से भी चार्ज किया जा सकेगा। Ora R1 में कंपनी ने कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है। यह कार Wi-Fi जैसी सुविधाओं से लैस होगी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया है, जल्द ही इसके प्रोडक्शन वर्जन से भी पर्दा उठेगा। यदि सबकुछ सही रहता है तो कंपनी इस छोटी इलेक्ट्रिक कार Ora R1 को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी।