इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का मार्केट भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी बड़ी वजह है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का किफायती होने के साथ जीरो प्रदूषण वाला होना। लोगों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए आज लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च कर रही है।

जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो भारत का बेस्ट सेलिंग स्कूटर मई 2022 बन चुका हुआ है।

ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2022 में ओला एस1 प्रो की 9,225 यूनिट को बेचा है जिसके बाद ये स्कूटर मई महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है।

अगर आप इस ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

ओला एस1 प्रो की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी इसमें 3.97 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इस बैटरी के साथ 8500 W की मिड ड्राइव आईपीएम इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, फाइंड माय स्कूटर, वॉयस असिस्टेंस, हिल होल्ड जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कीमत के बारे में बात करें तो ओल एस1 प्रो की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो FAME ।। सब्सिडी मिलने के बाद 1,20,149 रुपये हो जाती है।