Electric Two Wheeler Buying Guide में हम आपको बताते हैं उन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिटेल जो आपके लिए कम बजट में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। जिसमें आज हमारे पास है Ola S1 Air जिसे Ola Electric ने हाल ही में लॉन्च किया है।

यहां हम आपको ओला एस1 एयर की कीमत के साथ बताएंगे इसकी रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और बुकिंग प्रोसेस सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।

Ola S1 Air Price

ओला एस1 एयर को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा था और ये कीमत 24 अक्टूबर यानी दिवाली तक ही मान्य थी। अब इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

Ola S1 Air Booking Process and Token Amount

कंपनी ने ओला एस1 एयर की बुकिंग विंडो ओपन कर दी है जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर को बुक करने के लिए ग्राहकों को 999 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। जिन लोगों ने इस स्कूटर की बुकिंग 24 अक्टूबर तक की है उनकी बुकिंग को फरवरी 2023 में कन्फर्म करके अप्रैल 2023 में इसकी डिलिवरी प्रोसेस को शुरू कर दिया जाएगा।

Ola S1 Air Battery and Motor

ओला इलेक्ट्रिक ने इस ओला एस1 एयर में 2.5 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी लगाया है। इस बैटरी के साथ 4.5 kw आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि मिड ड्राइव आईपीएम मोटर है। ओला एस1 एयर में मिलने वाला बैटरी पैक 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Ola S1 Air Range and Top Speed

ओला इलेक्ट्रिक इस स्कूटर की रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इस स्कूटर से 101 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है। इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 4.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।

Ola S1 Air Colors

ओला इलेक्ट्रिक ने युवाओं के बीच ज्यादा पकड़ बनाने के लिए इस स्कूटर को पांच आकर्षक कलर थीम के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें तीन रंग मौजूदा रेंज में मिलते हैं लेकिन दो नए रंग इस बार लॉन्च किए गए हैं। इसमें कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलीन वाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर कलर शामिल हैं।