देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब 1 महीने से लॉकडाउन है, इस भयावह बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अप्रैल के शुरुआत में कैब सेवा कंपनी ओला ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से बेंगलुरु शहर में नॉन-काविड चिकित्सा यात्राओं के लिए अपनी सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। इस सेवा का उद्देश्य उन नागरिकों की मदद करना था जिनके पास आपातकाल के मामले में अस्पताल तक पहुंचने का साधन नहीं है।
फिलहाल इस सेवा का विस्तार अब बेंगलुरु शहर के अलावा अन्य 14 शहरों में किया गया है जिसमें मुंबई, गुरुग्राम, विजाग, नासिक, वाराणसी, इंदौर, भोपाल, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, राउरकेला और भुवनेश्वर शामिल हैं। ओला इमरजेंसी सेवा कारों के एक नेटवर्क के साथ उपलब्ध है जो मास्क और सैनिटाइटर से लैस हैं और इन गाड़ियों को प्रशिक्षित ड्राइवरों द्वारा ही चलाया जाएगा।
बता दें, ओला इमरजेंसी टैक्सी बुक करने के लिए नागरिक अपने ओला ऐप पर जाकर “Enabled for Hospitals कैटेगरी का चयन कर आसपास के अस्पताल की ड्राप लोकेशन डाल सकते हैं। यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि ‘Ola Emergency’ ऐप के द्वारा non-COVID मेडिकल ट्रिप किए जा सकते हैं यानी वो लोग जो कारोना से संक्रमित नहीं हैं, और उन्हें अन्य बीमारी जैसे dialysis, chemotherapy आदि हैं। ओला इस सेवा को विभिन्न राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में प्रयोग कर रही है ताकि सामाजिक सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के सभी मानदंडों को पूरा किया जा सके।
वर्तमान में भारत ही नहीं पूरी दुनिया इस महामरी से लड़ रही है, भारत में इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 17 हजार के पार पहुंच गया है, वहीं 500 से ज्यादा लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। ऐसे में बड़ी बडी दिग्गज कंपनियां लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। जिसमें कुछ लोगों को खाने का सामान बांट रही हैं, तो कुछ टेस्टिंग किट, वेंटिलेटर और मास्क का निर्माण कर रही हैं।