Ola Electric अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है लेकिन इस लॉन्च से पहले कंपनी ने दूसरी बार इस कार की झलक वीडियो टीजर के रूप में जारी की है। इस टीजर में इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर और डिजाइन की जानकारी मिलती है। कंपनी ने इससे पहले जो टीजर जारी किया था उसमें इस कार के इंटीरियर की जानकारी दी गई थी।
Ola Electric Car के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसका डिजाइन कूप पर आधारित है और ये एक क्रॉसओवर कार होने वाली है। का का लुक किसी लग्जरी स्पोर्ट्स कार की तरह दिखाई देता है जिसके फ्रंट में एलईडी लाइट बार को जो एक हेड लाइट से दूसरी हेड लाइट तक एक बॉर्डर लाइन जैसा दिखाई देता है जिसके साथ यूनिक डिजाइन वाली हेड लाइट को दिया गया है।
इसके अलावा फ्रंट में एलईडी लाइट बार के ऊपर ही कंपनी ने Ola का लोगो लगाया है जो एलईडी लाइटिंग वाला लोगो है। साथ ही इसके कार के अंदर की तरफ कंपनी ने हेक्सागोन आकार वाला स्टीयरिंग व्हील दिया है जिसके साथ बैकलिट स्विच को जोड़ा गया है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में डैशबोर्ड की ज्यादा जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन टीजर में जितना डैशबोर्ड दिखाई दिया है उसके मुताबिक, इस कार में एक चौरस एसी वेंट, बड़े आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार को हाइटेक बनाने के लिए इसमें ओला की मूव ओएस टेक्नोलॉजी को दिया जाएगा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को भी जोड़ा जा सकता है।
अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कई दावे किए हैं जिनके मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार के ड्रैग को कॉएफिशिएंट 0.21 सीडी वाला बनाया गया है।
कार की रेंज और स्पीड को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये कार 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। स्पीड को लेकर कंपनी का कहना है कि ये कार महज 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Ola Electric Car launch Date and Price
ओला इलेक्ट्रिक कार को कंपनी 2024 में लॉन्च करेगी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 15 से 20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।