भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश कर चुकी ओकिनावा अपने चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर 38 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। जिसकी वजह कंपनी द्वारा 2022 तक बिक्री को तीन गुना करने का लक्ष्य है। ओकिनावा कंपनी के स्कूटरों के ग्राहक अकेले गुजरात में 5 हजार से अधिक हैं।
कंपनी जिन स्कूटरों पर ये छूट दे रही है उसमें ओकिनावा रिज प्लस, ओकिनावा प्रेज प्रो और ओकिनावा आईप्रेज प्लस स्कूटर हैं। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कंपनी ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए यूजर फ्रेंडली बनाया है जिसमें की लेस एंट्री, फाइंड माइ स्कूटर लोकेशन ट्रैकर, चोरी से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट सेंसर जैसे लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
अगर आप भी ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहा जान लीजिए इन स्कूटरों की पुरानी और नई कीमत के साथ इनकी रेंज और फीचर्स की पूरी जानकारी।
Okinawa Praise pro: ओकिनावा के इस स्कूटर में कंपनी ने लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसको चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार चार्ज होने के बाद 170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है।
इस स्कूटर में कीलेस एंट्री, साइड स्टैंड सेंसर्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, फुल डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, लो बैटरी इंडिटेकटर और पास लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 84,795 रुपये थी जिसको 1 जुलाई से घटाकर 57,848 रुयपे कर दिया गया है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
Okinawa Ridge plus: ओकिनावा का ये स्कटूर कम कीमत में लंबी रेंज देने वाला स्कूटर है। इसमें कंपनी ने लीथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, प्यूल गॉज, लो बैटरी इंडिटेकटर और पास लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर की कीमत 69,000 रुपये थी जिसको घटाकर 44,391 रुपये कर दिया गया है।
Okinawa I-praise plus: ओकिनावा का ये स्कूटर कंपनी का एक प्रीमियम और लंबी रेंज देने वाला स्कूटर है। इस स्कूटर में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी के साथ 2500 वाट की मोटर दी है।
कंपनी का दावा है कि ये स्कटूर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 170 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है।
इस स्कूटर में कीलेस एंट्री, साइड स्टैंड सेंसर, एंटी थेफ्ट अलार्म, फुल डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम, लो बैटरी इंडिटेकर और पास लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ओकिनावा आईप्रेज प्लस की शुरुआती कीमत कीमत 1,17600 रुपये थी जिसको घटाकर 79,708 रुपये कर दिया गया है।