Okinawa PraisePro Electric Scooter Price & Features: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने घरेलु बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर PraisePro लांच किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 71,990 रुपये तय की है। नई PraisePro को कंपनी ने दो रंगों में बाजार में पेश किया है, जिसमें ग्लॉसी रेड ब्लैक और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक रंग शामिल है।

इस स्कूटर के साथ कंपनी रोड साइड एसिस्टेंस भी प्रदान कर रही है। ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल उन्हें मैकेनिज्म संबंधी मदद मुहैया कराई जाए। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि, देश भर में इस स्कूटर की बुकिंग शुरु हो चुकी है। हालांकि बुकिंग की संख्या के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

बता दें कि, नई Okinawa PraisePro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.0KWH का डिटैचेबल lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो कि 2,500 वॉट का पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा ये स्कूटर चार्ज होने के लिए महज 2 से 3 घंटे का समय लगता है। इस स्कूटर में दो अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में Sports मोड में 90 किलोमीटर और Eco मोड में 110 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।

इसकी ड्राइविंग स्पीड भी तीन मोड पर आधारित है। ये स्कूटर Eco मोड में सबसे लो स्पीड यानी की 30 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। वहीं Sports मोड में ये स्कूटर 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है और Turbo मोड में ये स्कूटर अधिकतम 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Okinawa PraisePro में कंपनी ने सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलॉर्म, कीलेस एंट्री, फाइंड माय स्कूटर, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, मोटर वॉकिंग एसिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इस स्कूटर का कुल वजन 150 किलोग्राम है।